इटारसी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीयगंज में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती श्रद्धा से मनायी गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन और आजादी में उनके योगदान और शहादत को याद किया। जयंती में बच्चों को बताया गया कि है आजाद कभी भी अंगे्रजों के गुलाम नहीं बने। जब उन्हें यह लगा कि वे अंग्रेजों की पकड़ में आ सकते हैं तो उन्होंने खुद को गोली मार ली लेकिन अंग्रेजों के हाथ नहीं आये। इस तरह वे आजाद जीये और बिना अंग्रेजों के गुलाम बने शहीद हो गए।