साईंकृष्णा रिसॉर्ट से एक लाख रुपए लेकर भागा मैनेजर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसॉर्ट से करीब एक लाख पांच हजार रुपए की नगदी लेकर भागे आरोपी अभिषेक सोनी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
खेड़ा स्थित साईंकृष्णा रिसॉर्ट के संचालक सत्यम पिता अशोक अग्रवाल ने अपने मैनेजर अभिषेक सोनी के विरुद्ध एक लाख पांच हजार रुपए लेकर फरार होने की शिकायत सिटी थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करके मामला जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार 31 जनवरी की रात अभिषेक ड्यूटी पर था और इसी दिन एक बुकिंग की एडवांस राशि 1 लाख 5 हजार रुपए जमा होने पर वह ग्राहक को रसीद देने के बाद पैसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी अभिषेक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!