साईं कथा के अंतर्गत निकाली पालकी यात्रा

इटारसी। श्रीमद् भागवत कथा की तर्ज पर होने वाली श्री साईंकथा को लेकर रविवार को कार्यक्रम स्थल नाला मोहल्ला में शिरडी के साईं की पालकी यात्रा निकाली गई। इसमें शहर के साईंभक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कलयुग के भगवान कहे जाने वाले शिरडी के साईं बाबा के भक्तिमय मानस चरित्र पर भी धर्म पुराण की रचना की गई है जिसे साईंकथा का नाम दिया गया है। यह साईंकथा अब श्रीमद् भागवत व अन्य धार्मिक कथाओं की तर्ज पर ही श्रोताओं को सुनाने के लिए शिर्डी के प्रवचनकर्ता अरविंद महाराज इटारसी आये हैं। वे नाला मोहल्ला में साईंभक्ति की सरिता बहाएंगे। रविवार को शोभायात्रा नाला मोहल्ला में शैलानी बाबा प्रांगण से प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखे चल रही थीं।
पालकी शोभायात्रा नाला मोहल्ला के प्रमुख मार्गों से होकर कार्यक्रम स्थल बड़कुल भवन पहुंची। इसमें अधिवक्ता रमेश के साहू, पार्षद महेश आर्य, कार्यक्रम संयोजक विक्रांत बड़कुल के साथ बड़ी संख्या में साईंभक्त शामिल हुए। भक्तों ने शोभायात्रा में नृत्य भी किया। शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण थे, प्रवचनकर्ता अरविंद महाराज जो साईंबाबा की वेशभूषा में थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!