सात दिन में समस्या हल नहीं हुई तो किसान करेंगे बड़ा आंदोलन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय किसान संघ की तहसील शाखा ने आज बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में उनकी बिजली संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आज किसानों ने गुर्रा में डीईई मोतीलाल निकरवार को ज्ञापन दिया। पहले किसानों ने गुर्रा सब स्टेशन का घेराव करने की चेतावनी दी थी। किसानों की घोषणा के अनुसार पांच थानों का पुलिस बल गुर्रा में तैनात किया गया था। हालांकि किसानों ने एक हाल में सभा करके रैली निकाली और सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन दिया। इस दौरान तवानगर, पथरोटा, रामपुर, इटारसी और होशंगाबाद से बड़ी संख्या में पुलिस बल गुर्रा में तैनात किया गया था। किसानों से डीईई श्री निकरवार और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शर्मा ने बातचीत की।
किसानों का कहना है कि उनको 14 घंटे निरंतर बिजली मिले, गुर्रा सब स्टेशन में पदस्थ लाइनमेन की किसानों ने शिकायत की, मूंग खरीद की राशि खाते में आने तक बिजली बिल के लिए दबाव नहीं बनाने, दो माह के लिए अस्थायी कनेक्शन, बीपीएल कार्डधारियों के बिल माफ करने, खराब डीपी बदलने जैसी करीब तेरह बिन्दुओं पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा है।

error: Content is protected !!