साल्वेक्स के संचालक के खिलाफ आवेदन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कार्पोरेशन बैंक के मैनेजर गोविंद प्रसाद डेहरिया ने खेड़ा इंड्रस्ट्रीयल एरिया में संचालित मेसर्स बाबा रामदेव साल्वेक्स प्रा.लिमिटेड के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने सिटी थाने में दिया आवेदन।
मैनेजर ने बताया कि मेसर्स बाबा रामदेव साल्वेक्स के डायरेक्टर इंद्र कुमार अग्रवाल और रीतेश अग्रवाल ने 40,00,000 रुपए की मशीनरी को बंधक रखकर कार्पोरेशन बैंक से लोन लिया था। उनके द्वारा लोन नहीं चुकाने पर बैंक अधिकारियों की टीम एक माह पूर्व कुर्की की कार्यवाही करने खेड़ा इंड्रस्टीयल एरिया स्थित बाबा रामदेव साल्वेक्स पहुंची थी लेकिन वहां पर बंधक मशीनरी नहीं थी।
बैंक मैनेजर का कहना है कि बैंक के पास बंधक रखी मशीनरी बिना बैंक के जानकारी के डारेक्टर द्वारा मौके से हटा ली गई। डारेक्टर ने बैंक का रुपया हड़पने के उद्देश्य से मशीनरी बैंक के बिना अनुमति के हटा ली, जो अमानत में खयानत के अंतर्गत का अपराध है। बैंक मैनेजर श्री डेहरिया ने थाना प्रभारी को उक्त कंपनी के संचालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

error: Content is protected !!