इटारसी। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 400/220 केव्ही उपकेंद्र पथरोटा ने आज सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत स्कूल और अस्पताल में सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीनें उपलब्ध करायीं।
आज पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज ,कन्या छात्रावासों और अस्पताल में सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन लगवाई। पॉवरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय भटनागकर, शेलमल सेन, प्राचार्य अखिलेश शुक्ल भी इस अवसर पर मौजूद थे। संस्था ने कुल 11 मशीनें लगायी हैं जिनमें 3 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में, दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, 1 आदिम जाति छात्रावास और 3 आदिम जाति छात्रावास केसला में उपलब्ध करायी हैं।