सिंधु विकास समिति की अनूठी पहल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज सिंधु विकास समिति ने सिंधी समाज की महिलाओं के लिए किचिन क्वीन टिफिन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 68 प्रतियोगी ने भाग लिया और लगभग 120 रेसेपी का प्रदर्शन हुआ।
आयोजन में 15 निर्णायकों ने 11 विजेताओं का चयन किया जिनमें शालिनी नवलानी, रीटा चेलानी, मंजू लालवानी, कोमल मेघानी, सुमन शिवदासानी, हर्षा सोनी, प्रिया मोरवानी, किरण बिजलानी, गरिमा बिजलानी, उषा जेठवानी, राजकुमारी बिजलानी शामिल हैं। सभी विजेताओं को 16 सितंबर के प्रतिभा सम्मान समारोह सिंधी कालोनी, सिंधु भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय मनवानी, सचिव नरेश मेघानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद चावला, उपाध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, पूर्व अध्यक्ष किशन चंदवानी, मोहनलाल चेलानी, श्रीचंद खुरानी, सुरेश नवलानी, जय चेलानी, मनोहर सुंदरानी, अशोक गुरबानी एवं मनोहर राचंदानी, रवि बिजलानी, अखिल भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा की सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की व्यवस्था की।

error: Content is protected !!