इटारसी। पुलिस ने ग्राम सोनासांवरी की पांच महिलाओं पर नामजद मामला दर्ज किया है जबकि करीब चार दर्जन अज्ञात महिलाओं पर शराब दुकान में तोडफ़ोड़ और आगजनी के मामले में अपराध दर्ज किया है। आबकारी विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य ने बताया कि सरपंच प्रीति पटेल सहित पांच महिलाओं पर नामजद और करीब चार दर्जन अन्य महिलाओं पर दुकान में तोडफ़ोड़ और आगजनी के मामले में धारा 436, 452, 147, 294, 506, 149, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।