स्कूल की शिकायत की एसडीएम को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा 2 दिन का अवकाश कक्षा 1 से 8 तक घोषित किया गया था किंतु इसके बाद भी पुरानी इटारसी रानी अवंतिका बाई स्कूल संचालक द्वारा स्कूल संचालित किया गया जिसके विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के मुख्य आयाम राष्ट्रीय छात्र परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष जगवीर राजवंशी द्वारा आज एसडीएम को कलेक्टर के नाम शिकायत की गई एसडीओपी साहब को अवगत कराया गया। जिसमें संगठन के ओम प्रकाश राणा, अखिल पटेल, संजीव साहू, रिंकू रैकवार, प्रभात तिवारी, अभिषेक यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस विषय में रानी अवंतिका बाई स्कूल संचालक द्वारा पालक और बच्चों को टीकाकरण की समझाइश देने हेतु बुलाये जाने की बात कही गई। उनका कहना है क्योकि टीकाकरण 1को है इसलिए उन्होंने स्कूल में बच्चो और पेरेंट्स के आने की कलेक्टर से विधिवत परमिशन भी मांगी है।

error: Content is protected !!