इटारसी। एसपी एमएल छारी के निर्देशन में चल रही स्थायी वारंटी तामीली अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी महोदय विक्रम रजक के मार्गदर्शन में मंगलवार को 3 स्थाई वारंट तामील किये गए ।
पुलिस ने आरोपी शेख भूरा उर्फ राशिद पिता शेख मजीद उम्र 29 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी, हाल मिलन गार्डन के पास छोला रोड भोपाल को सउनि महेश जाट, आरक्षक धर्मेंद्र कुचबंदिया, आरक्षक वीरेंद्र पवार ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।