हास्य व्यंग्य नाटक आधी रात के बाद का मंचन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नर्मदांचल कलमकार संस्थान और जिला प्रेस क्लब होशंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य सप्ताह के तहत रविवार को प्रसिद्ध व्यंगकार हरिशंकर परसाई की जन्म स्थली जमानी गांव में जयंती प्रसंग का आयोजन किया। इस दौरान संजय श्रोती नाट्य समूह ने शंकर शेष द्वारा रचित नाटक आधी रात के बाद का मंचन किया। इस नाटक में एक जज और एक चोर के माध्यम से समाज में विद्यमान कई अहम मुद्दों को उठाया गया। जज और चोर के बीच हुए संवाद में कई भावनात्मक पहलुओं के अलावा हास्य और व्यंग भी भरपूर था। नाटक शुरू होने के पहले कार्यक्रम में मौजूद सुनील वाजपेयी, साहित्यकार ममता वाजपई, प्रमोद शर्मा, गांव के हेमंत दुबे, सरपंच माखन युवने, शंभू दयाल दुबे, अश्विनी दुबे, राजेश गौर, सुभाष दुबे, आरबी चौधरी, पिंटू चौधरी, आनंद पटेल, अश्विन जोजफ, सुरेंद्र चौहान, पंकज दीवान, सुखराम कमरे, सचिव ज्योति एवं ललित ने हरिशंकर परसाई के चित्र पर माल्यार्पण किया।

error: Content is protected !!