इटारसी। अखिल भारत हिंदू महासभा 14 फरवरी को शाम 5 बजे जय स्तंभ चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। 14 फरवरी को सैनिकों पर पुलवामा में अटैक हुआ था। उन वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। शहीदों की शहादत पर प्रकाश डालने के लिए आशुतोष शरण तिवारी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर हिंदू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल रैकवार, संभागीय अध्यक्ष बाल बिहारी मालवीय, जिलाध्यक्ष भीम मुनियार, जिला महामंत्री भारत सिंह ठाकुर, संभागीय संगठन मंत्री डॉ. प्रताप वर्मा, नगर अध्यक्ष राजा प्रजापति, महामंत्री शशिकला रैकवार, संभागीय राजनैतिक सलाहकार बालमुकुंद शास्त्री, राजनैतिक सलाहकार जितेश साह,ू नगर उपाध्यक्ष उमेश चौधरी, नगर सह मंत्री रवि प्रजापति, उदय मसानिया, आशीष प्रजापति, गणपति बाई सोलंकी, रेखा सोलंकी, गोपाल पटेल, राजकुमार साहू, सन्नी घावरी, पूनम राठौर, मनीष प्रजापति, सुशील राजपूत, शुभम, पुष्पेद्र ककोरिया, कुलदीप केवट, बसंती बाई जोटे, रोहित प्रजापति, नितिन प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।