हुई बीएलओ, बीएलए की बैठक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन की तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं। इस कड़ी में सबसे पहले मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हुआ है। रविवार को नगर पालिका के सभागार में 136 विधानसभा सिवनी मालवा के बीएलओ और बीएलए की एक बैठक हुई थी जिसमें सौ बीएलओ तो आए लेकिन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में बीएलए ने रुचि नहीं ली।
नगर पालिका सभागार में सिवनी मालवा विधानसभा के इटारसी तहसील खंड के करीब सौ बीएलओ और 9 सुपरवायजर को सिवनी मालवा एसडीएम रविशंकर राय ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की जानकारी देकर सावधानी बतायीं। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी भी बीएलए ने कोई रुचि नहीं ली। सिवनी मालवा एसडीएम ने इस बैठक के विषय में आईटीवी न्यूज को विस्तार से जानकारी दी.
बीएलओ की बैठक में एसडीएम आरएस राय के अलावा नायब तहसीलदार इटारसी एनपी शर्मा, सिवनी मालवा के नायब तहसीलदार नीलेश पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बीएलओ को मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे, काटने सहित अन्य सभी शुद्धियों के विषय में जानकारी देकर उनसे अपेक्षा जतायी है कि इसके लिए अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करते हुए तत्काल काम प्रारंभ कर दिया जाए तो काम आसान होगा।

error: Content is protected !!