इटारसी। ग्राम कीरतपुर के पास बीती रात किसी ट्रेन से टकराकर 10 जंगली सुअरों की मौत हो गयी। दोपहर बाद वन चौकी बागदेव में पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जंगली सुअरों का पूरा एक झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया था।
श्रेयांश जैन ने बताया कि बीती रात की घटना है, जब जंगल से गुजर रही किसी ट्रेन से कट कर 10 जंगली सुअर की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि जंगली सुअरों का पूरा एक झुंड था, जो ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी मृत जंगली सुअरों को ट्रेक से हटवाया। आज शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच बागदेव वन चौकी में सभी का अंतिम संस्कार किया गया है।
उन्होंने कहा कि कई बार रेलवे से ट्रैक किनारे फैंसिंग का निवेदन विभाग कर चुका है, लेकिन रेलवे ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। जंगल से गुजरने वाली रेल लाइनों के किनारे जब तक फैंसिंग नहीं होगी, इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहेगी।