निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 105 लोगों की जांच हुई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज सेवा सदन प्राथमिक आंख जांच केंद्र इटारसी, बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी, वेन गिविंग फाउंडेशन तथा मिशन फॉर विजन के सहयोग से ग्राम कांदई कलॉ के ग्राम पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्राम के 105 लोगों की नेत्रों की जांच ऑप्टोमेट्रिस्ट शिवम सिंह ने की। परियोजना समन्वयक प्रिंस बेलवंशी ने सभी लोगों को आंख संबंधित बीमारियों की जानकारी दी एवं बताया कि सभी चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सेवा सदन आई हॉस्पिटल संत हिरदाराम नगर भोपाल में 21 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को भेजा जाएगा।

इटारसी सेवा सदन आंख जांच केंद्र से कम्युनिटी हेल्थ वर्कर सुश्री कनक ठाकुर भी उपस्थित रही। इस शिविर को सफल बनाने में बाबा गोदड़ीवाला धाम से सन्मुखदास चेलानी, सरपंच श्रीमती वंदना मस्कोले, सरपंच प्रतिनिधि सुनील मस्कोले, विधायक प्रतिनिधि रामफल पटेल, सचिव मुकेश कुमार चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक सुनील उइके, मोबिलाइजर सुरेखा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम के समस्त जनों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!