नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन से थाने तक पैदल लायी पुलिस

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी साजन भाट को पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के करीब डेढ़ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले प्रशासन ने उसका मकान भी तोड़ दिया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आज गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ने मेडिकल कराया और वापसी में उसका जुलूस भी निकाला।

बता दें कि आरोपी के खिलाफ इटारसी थाने में 1 जून को केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पीडि़ता के समाज के लोगों ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने फांसी देने की मांग की थी। आरोपी साजन भाट ने नाबालिग लड़की को 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन अपने घर ले गया था। यहां उसका रेप किया था। नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद इटारसी थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!