दीवाली (Diwali)की पूर्व रात्रि में जुआ (Gambling) खेलते 11 लोग गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। इटारसी (Itarsi), पचमढ़ी (Pachmarhi) और पिपरिया (Pipariya)में दीवाली की पूर्व रात्रि जुआ खेलते पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार (Arrested)किया है। हालांकि इनके पास से कोई बड़ी राशि जब्त नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार इटारसी पुलिस ने कुम्हार मोहल्ला पुरानी इटारसी (Old Itarsi)में चार लोग संजय (Sanjay), मनोज (Manoj), विजय(Vijay) और पूनम(Poonam) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ताश की गड्डी और 2350 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से पिपरिया(Pipariya) पुलिस (police)ने धीमर मोहल्ला ग्राम सांडिया से सुरेश केवट (Suresh Kewat), राजकुमार केवट (Raj Kumar Kewat), नीतेश कहार (Nitesh Kahar), फूलसिंह नोरिया (Phool Singh Noria) को 920 रुपए और ताश गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। पचमढ़ी पुलिस ने दफाई मोहल्ला में रोहित रजक (Rohit Rajak), शुभम बर्मन (Shubham Burman) और गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary)को ताश गड्डी और 180 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की ्रगई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!