अन्य जिलों से आने वाले लोगो पर होगी प्रषासन की निगरानी
बैतूल। अब कोरोना(corona virus) महामारी को लाॅकडाउन(Lockdown) से नहीं प्रबंधन से नियंत्रित किया जाएगा। यह बात बैतूल जिला कलेक्टर राकेश सिंह(betul collector) ने कही उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण(Corona infection) अब लॉकडाउन की बजाय बेहतर प्रबंधन से नियंत्रित किया जाएगा। जिसके लिए पूरे जिले में निगरानी व्यवस्था को अधिक मजबूत किया जाएगा। वहीं जिले में बाहर से आने जाने वालें सभी सीमाओं(Borders) पर चेक पोस्ट(check post)बनाए गए हैैं। जहां बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी संकलित(collect) की जा रही हैैं।
इनकी जानकारी होगी यहां
जिले में अन्य जिलों में प्रवेष करने वाले लोगो की जानकारी नाम एवं पते संबंधित नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत को प्रदाय किए जाते हैं। नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन करते हैं। होम क्वारेंटाइन व्यवस्था पर निगरानी के लिए समूचे जिले में बड़ी संख्या में अधिकारियों.कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ये अधिकारी लगातार भ्रमण कर लोगों का होम क्वारेंटाइन सुनिश्चित करवा रहे हैं।