इटारसी। कृषि उपज मंडी में 2 से 6 मार्च तक अनाज की खरीद-बिक्री नहीं होगी। होली पर्व को देखते हुए दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के पत्र पर मंडी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।
कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष विक्रम तोमर ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने पत्र देकर होली पर्व और रंगपंचमी के अवकाश का निवेदन किया था। इस पर निर्णय लिया है कि इस दौरान मंडी में अनाज की खरीद-बिक्री नहीं होगी अलबत्ता शनिवार 3 मार्च और सोमवार 5 मार्च को मंडी के कार्यालय में कामकाज होगा। श्री तोमर ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 3 मार्च से 6 मार्च तक उपज लेकर मंडी न आएं। होलिका पर्व और रंगपंचमी के बाद 7 मार्च से ही पुन: मंडी में कामकाज प्रारंभ होगा।