इटारसी। नायब मरोड़ा गांव में नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने आज दोपहर में एक किसान राजेन्द्र मालवीय को उसकी जमीन का कब्जा दिलाया। जमीन पर मरोड़ा के रामकिशोर मालवीय ने कब्जा कर रखा था, इसका प्रकरण तहसीलदार इटारसी के न्यायालय में चल रहा था। आज नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने कब्जा छुड़ाकर श्री मालवीय को काबिज कराया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक और पटवारी भी साथ थे।
मिली जानकारी के अनुसार तवानगर निवासी राजेन्द्र मालवीय का ग्राम मरोड़ा में खेत था जिस पर रामकिशोर मालवीय निवासी मरोड़ा, ने कब्जा कर रखा था। राजेन्द्र मालवीय की 0.86 डिसमिल जमीन पर यह कब्जा करीब 7 साल पहले किया था। राजेन्द्र मालवीय ने जमीनी कब्जे का प्रकरण इटारसी तहसीलदार के यहां लगाया था। आज नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने आरआई मदन सिंह बारस्कर, पटवारी राजेश वर्मा और रामपुर पुलिस के साथ मरोड़ा गांव पहुंचकर राजेन्द्र मालवीय को जमीनी कब्जा दिलाया और मौके पर पंचनामा तैयार कर खेत में ट्रैक्टर चलवाया। कब्जा दिलाने से पहले नायब तहसीलदार श्री शर्मा ने जबरन कब्जा करने वाले रामकिशोर मालवीय के घर में कोटवार भेजकर सूचना दी, लेकिन सूचना पर मौके पर कोई नहीं पहुंचा।