होशंगाबाद। जिला सहकारी बैंक शाखा हरदा (District Coperative Bank Branch Harda) में 2 करोड़ 77 लाख की राशि के गबन मामले की कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Narmadapuram Rajneesh Srivastava) ने समिक्षा की। उन्होंने हरदा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे उक्त प्रकरण की लगातार मॉनिटरिंग करें एवं शीघ्र जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने उक्त प्रकरण के संबंध में संभाग स्तर पर शीघ्र बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी 2015 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा हरदा में केश चेस्ट के सत्यापन में 2 करोड़ 77 लाख की राशि कम पाए जाने का मामला सामने आया था। उक्त प्रकरण में तत्कालीन कमिश्नर नर्मदापुरम ने 3 सदस्य दल गठित कर जांच के निर्देश दिए थे।