इटारसी। महाविद्यालय में आत्म निर्भर भारत के योजना का उदघाटन, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा प्रशासन अकादमि भोपाल से ऑनलाईन प्रसारण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के.तिवारी एवं इस इस योजना में 6 मेटर डाॅ. बस्सार सत्यनारायाना, मीरा यादव, नीलिमा तिवारी, संतोष अहिरवार एवं मनीष चौरे ने लगभग 84 छात्र/छात्राओं का पंजीयन किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. पी.के. अग्रवाल कि निर्देषन में उक्त 84 छात्र/छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया।