कोरोना संक्रमण की रफ्तार अत्यंत धीमी होने से सुकून

Post by: Poonam Soni

आज 25 संक्रमित मिले, 42 स्वस्थ होकर घर पहुंचे

इटारसी/होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण(Corona Virus) की रफ्तार अत्यंत धीमी होने से सुकून महसूस होने लगा है। आज इटारसी में 35 सेंपल की जांच में केवल दो पॉजिटिव और 33 नेगेटिव आये हैं, और संपूर्ण जिले की बात करें तो 25 पॉजिटिव मरीज हैं जबकि 43 स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। संपूर्ण जिले के विभिन्न सेंटरों पर आज के 442 मिलाकर अब तक कुल 23,839 सेंपल एकत्र किये हैं। इनमें से 22,930 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कुल नेगेटिव की संख्या 19960 है तो पॉजिटिव की संख्या 2029 है। अब तक कोविड (Covid) को परास्त करके 1744 मरीज घर पहुंचे हैं और वर्तमान में 248 मरीज हैं। इनमें 184 का उपचार जिले में और 64 जिले से बाहर उपचार करा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!