सीने में पेंचकस (Screwdriver) से आधा दर्जन वार के बाद आंख को पत्थरों से कुचला
इटारसी। पथरोटा (Pathota)थाना अंतर्गत ग्राम सोंठिया निवासी युवक जयंत (Jayant)की हत्या में आरोपियों ने पेंचकस और पत्थरों का प्रयोग किया है। युवक के सीने पर पेंचकर के छह-सात घाव हैं और फिर आंख के ऊपर पत्थरों से कुचलने के निशान मिले हैं।
पुलिस के अनुसार ग्राम सांकई के जंगल (Sankai forest)में युवक का शव मिला था। उसके पिता घनश्याम दुबे (Ghanshyam Dubey)ने पुलिस (police)को सूचना दी है, उनके 18 वर्षीय पुत्र की किसी ने हत्या की है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 10 अक्टूबर की रात 11 बजे से 11 अक्टूबर को शाम 4 बजे के बीच की बतायी जा रही है।