60 सैंपल लिए, 39 की जांच में 3 पॉजिटिव

Post by: Poonam Soni

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Govt Hospital) के कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) में आज कोरोना जांच के लिए 60 सेंपल एकत्र किये गये। इनमें से 39 की जांच इटारसी अस्पताल (Itarsi Hospital) में की गई जिसमें से तीन पॉजिटिव रहे।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आज एकत्र 60 में से 21 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। आज जो पॉजिटिव रहे उनमें सीपीई, क्षेत्र, आर्डनेंस फैक्ट्री और इटारसी नगर से एक-एक मरीज सामने आये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!