इटारसी। कलचुरी भवन (Kalchuri Bhawan) में आज दोपहर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन (Lord Sahastrabahu Arjun) का जन्म उत्सव का कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हांडी फोड़, कुर्सी दौड़, बैलून फुलाना, बाल्टी में गेंद डालना आदि कार्यक्रम बच्चों, महिलाओं एवं सामाजिक बंधुओं की उपस्तिथि में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष हरीश मालवीय (Chairman Harish Malaviya), उपाध्यक्ष वीरेंद्र मालवीय (Vice President Virendra Malviya), अशोक मालवीय रानीपुर वाले, कोषाध्यक्ष अशोक मालवीय (Ashok Malviya) संरक्षक, राजेंद्र मालवीय (Rajendra Malaviya), नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेश चौकसे, संगठन सचिव दीपक मालवीय, राजेश मालवीय, नीलेश मालवीय, नीलेश मलोनिया, अभिनव चौकसे निखिल जायसवाल उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।