305 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में कोविड टीकाकरण अभियान (Covid vaccination campaign) सतत जारी है, जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सैकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है।
कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 5 नवम्बर शुक्रवार को 17 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 प्लस आयु के 305 नागरिकों को कोविड वेक्सीन के डोज लगाये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि होशंगाबाद में 54, बाबई में 25, इटारसी में 108, पिपरिया में 39, सोहागपुर में 32, बनखेड़ी में 36, सुखतवा में 11 इस प्रकार कुल 305 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया जिसमें किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है।

17 केंद्रों पर प्रथम डोज़
कोविशिल्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर,नगर पंचायत भवन बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गाँधी ग्राउंड इटारसी, एसजेएल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट टैगोर स्कूल बनखेड़ी, आरएनए स्कूल पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल सुखतवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया में लगाएं जायेंगे।
कोवेक्सीन के डोज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर, शासकीय अस्पताल पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा, एनसीडी जिला अस्पताल परिसर होशंगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा, फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गांधी ग्राउंड इटारसी, में सभी छूटे हुए नागरिकों का कोविड टीकाकरण होगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!