हाईस्कूल की परीक्षा में 380 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Post by: Aakash Katare

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में आज 16242 परीक्षार्थियों को बैठना था, लेकिन 380 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

नर्मदापुरम ब्लॉक 94, माखननगर में 37, सोहागपुर में 72, पिपरिया में 68, बनखेड़ी में 35, सिवनी मालवा में 51 और केसला में 21 स्वाध्यायी और नियमित परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान का पर्चा नहीं दिया।

नर्मदापुरम में 4287 परीक्षार्थी, माखनगर में 1783, सोहागपुर में 2360, पिपरिया में 2571, बनखेड़ी में 1651, सिवनी मालवा में 2447 और सेला में केवल 1143 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह आज सभी ब्लॉक्स के 16620 में से 16242 परीक्षार्थी सामाजिक विज्ञान का पेपर हल करने पहुंचे थे। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!