इटारसी। एलएन मेडिकल कॉलेज एवं जेके अस्पताल भोपाल के चिकित्सकों ने यहां राठी अस्पताल परिसर में लगे निशुल्क शिविर में 450 मरीजों की जांच की और 50 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया।
स्वास्थ्य शिविर आज रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। शिविर में विभिन्न रोगों के 450 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराए और मरीजों की जांच भोपाल से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने की। इस दौरान शिविर में हृदय, किडनी, मस्तिष्क रोग, हड्डी, हॉर्निया, पाइल्स, पथरी, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, थायराइड, एलर्जी, माइग्रेशन एवं बच्चेदानी के ऑपरेशन संबंधी रोगों के मरीजों की जांच की गई।
कुल 50 मरीजों का भोपाल ले जाकर ऑपरेशन नि:शुल्क रूप से किया जाएगा। निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर की डॉ. दीपक श्रीवास्तव भोपाल ने विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिविर में बड़ी संख्या में विभिन्न रोगों से जुड़े मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित थे।