इटारसी। करीब 5 दिन के ब्रेक के बाद मानसून फिर सक्रिय हुआ है और शनिवार की शाम से बारिश का एक दौर फिर शुरू हुआ। नर्मदापुरम संभाग के बैतूल और पचमढ़ी के अलावा तवा जलाशय के केचमेंट एरिया में बारिश होने के बाद रात 11 बजे तवा बांध के तीन गेट खोले गए थे, जिन्हें आज सुबह 9 बजे बढ़ाकर पांच गेट 7 फीट कर दिए हैं। इन गेटों से 57500 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
इधर बीते 24 घंटे में जिले की सभी तहसीलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे की बारिश पर नजर डालें तो सबसे अधिक वर्षा 70.8 मिलीमीटर पिपरिया में रिकॉर्ड की गई। हिल स्टेशन पचमढ़ी में 57.4 मिमी, सोहागपुर में 56 मिलीमीटर, सिवनी मालवा में 51 मिलीमीटर, डोलरिया में 23.2 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 40.8 किलोमीटर माखन नगर में 14 मिलीमीटर, इटारसी में 12.6 मिलीमीटर और नर्मदापुरम में 8.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में जिले में 37.1 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
पिछले 24 घंटे में बारिश के बाद तवा बांध का जलस्तर आधा फीट बढ़ा है। शनिवार को सुबह 8 बजे तवा बांध का जलस्तर 1161.50 था, जो आज सुबह बढ़कर 1162 फिट हो गया था। सुबह 9:00 बजे यह 1162.10 दर्ज किया गया। वर्तमान में तवा बांध में इसकी क्षमता का 88% पानी आ चुका है।