भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव का समापन कल

भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव का समापन कल

इटारसी। सिंधी समाज (Sindhi Samaj) के भगवान झूलेलाल चालीहा (Bhagwan Jhulelal Chaliha) व्रत का समापन कल रविवार 21 अगस्त को होगा। समापन अवसर पर दोपहर 2 बजे भंडारा का आयोजन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर (Bhagwan Shree Jhulelal Temple) गली नंबर 4 सिंधी कालोनी में होगा।
विगत 13 जुलाई से प्रारंभ भगवान श्री झूलेलाल मनोकामना व्रत चालीहा महोत्सव का समापन कल 13 अगस्त को होगा। इस मौके पर भगवान श्री झूलेलाल जी के वंशज ठक्कुर साईं श्री मनीषलाल साहिब उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 21 बहराणा साहिब एवं ज्योत प्रज्वलित करके बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
समापन अवसर पर सुबह 6 बजे ज्योत प्रज्वलित करके बहराणा साहिब निर्माण, दोपहर 1 बजे आरती पल्लव भजन, दोपहर 2 बजे से भंडारा (लंगर), शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर सेठानी घाट होशंगाबाद (Sethani Ghat Hoshangabad) के लिए प्रस्थान करेगी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) एवं झूलण सेवा समिति (Jhulan Seva Samiti) ने भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!