मदन शर्मा, नर्मदापुरम। तीन वेदर सिस्टम (Weather System) एक साथ सक्रिय होने और बादलों की तेज आवाजाही के कारण शुक्रवार सुबह से जारी बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया हैं। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में पिछले 24 घंटों के दौरान 54 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं। वहीं अब बारिश का आकड़ा 299 मिमी को छू गया है और अभी भी बारिश का दौर जारी है।
वैसे तो शुक्रवार से लगातार बारिश का दौर जारी है। इस दौरान शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जिला मुख्यालय (District Headquarters) पर 44.8 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं। वहीं शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 54 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 1 जून से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक नर्मदापुरम में 299 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं। वहीं एक साथ कई सिस्टम एक्टिव (System Active) होने से जिले में आगामी तीन से चार दिनों तक रिमझिम तो कहीं तेज बारिश होती रहेगी। हालांकि नर्मदापुरम में गत वर्ष 496.2 मिमी बारिश की अपेक्षा चालू वर्ष में 299 मिमी दर्ज हुई है जो 197.2 मिमी कम है।