श्री गुरुनानक देव का 552 वां प्रकाशोत्सव मना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी का 552 वॉ प्रकाश उत्सव (552th Prakash Utsav) आज देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां जयस्तंभ चौक के पास स्थिति गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Gurdwara Gurusingh Sabha) में सुबह से सिख समुदाय के अलावा अन्य लोगों ने भी पहुंचकर दरबार में मत्था टेका। गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में सबद कीर्तन का आयोजन किया। इस वर्ष बटाला पंजाब से कथा वाचक जितेन्द्रपाल सिंघ और श्री गंगानगर से हजूरी रागी जत्था में अमृतपाल सिंघ आए हुए हैं। सुबह जितेन्द्रपाल सिंघ ने कथा का वाचन किया तो अमृतपाल सिंघ ने कीर्तन किया।

गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने पहुंचकर मत्था टेका और सिख समाज को प्रकाश उत्सव की बधाई दी। श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shri Gurdwara Management Committee) की ओर से विधायक डॉ. शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ राकेश जाधव, हरप्रीत छाबड़ा, सिख समाज के प्रधान जसबीर सिंह छाबड़ा, पाली जसपाल सिंघ भाटिया, राहुल चौरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दोपहर में गुरुद्वारे में गुरु के लंगर में हजारों लोगों ने पहुंचकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

सरोपा भेंटकर पगारे का सम्मान

gurunanak ji

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा इटारसी ने श्री गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश उत्सव पर आयोजित समारोह में पूज्य श्री गुरु ग्रंथ साहब की उपस्थिति में साध संगत के समक्ष श्री नवग्रह दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद पगारे का सरोपा भेंट कर सम्मान किया। श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह छाबड़ा ने श्री पगारे को उनके धार्मिक एवं सामाजिक योगदान के लिए सरोपा भेंट किया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक जसपाल सिंह भाटिया ने संचालन किया। उन्होंने कहा कि श्री पगारे बिना किसी भेदभाव के पूरी तन्मयता के साथ जिस तरह श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के सामने प्रत्येक शोभायात्रा एवं सिख समाज के नगर कीर्तन का स्वागत समारोह रखते हैं, वह इटारसी के इतिहास में अविस्मरणीय है। गुरु नानक देव जी प्रमोद पगारे पर कृपा बरसाए और इसी साहस और हिम्मत के साथ वे धर्म क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!