इटारसी। करीब एक वर्ष पूर्व बहला-फुसलाकर अपहृत (Kidnapped) की गई नाबालिग को पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने गुजरात के मोरबी से बरामद किया। आरोपी को भी पुलिस (Police) गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। उसे कोर्ट (Court) में पेश किया जहां से उसे जेल(Jail) भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को आरोपी जित्तू उर्फ जितेन्द्र (Jitendra) शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर गुजरात के जिला मोरबी ले गया था जहां उसने उसके साथ कई बार बलात्कार (Rape) किया। एसपी होशंगाबाद (SP Hoshangabad) ने एएसपी के मार्गदर्शन में एक टीम (Team) बनायी जिसमें सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मालवीय, आरक्षक हेमंत सिंह, अशोक चौहान और भारती को शामिल कर मोरबी भेजा। टीम ने यहां लड़की (Girl) को बरामद कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जितेन्द्र ने उसे शादी का लालच देकर लाया और यहां पत्नी बनाकर रखा और कई बार दुष्कर्म (rape) किया।
पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376, 2(एन) भादवि एवं 4/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता नरेशन कुमार तेकाम 25 वर्ष, निवासी शासकीय अस्पताल परिसर इटारसी को गिरफ्तार कर अपहृता (Kidnapped) और आरोपी को कोर्ट (Court) में पेश किया जहां से आरोपी को जेल (Jail) भेज दिया है। आरोपी पर एसपी ने पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था।