इटारसी। आगामी नगर पालिका चुनाव (Nagarpalika Election) से पूर्व मतदाता सूची का पुनरक्षण कार्य एक सप्ताह तक चला, जिसमें 811 नए मतदाताओं (New Voters) ने अपना अपना नाम जोडऩे के लिए आवेदन दिया है।
आगामी नपा चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है, जिसके तहत मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 8 से 15 फरवरी तक प्रत्येक मतदान केंद्रों पर नाम जोडऩे एवं सुधारने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई थी। इस दौरान शहर के 34 वार्डों में 811 नए मतदाताओं के नाम आए हैं जो पहली बार अपने मतों का उपयोग करेंगे। वहीं 172 ऐसे नाम सामने आए जिन्हें विलोपित करने के लिए आवेदन दिए गए। 27 मतदाताओं के नाम एवं उम्र में गलती को सुधारने के लिए आवेदन दिए गए।