दो स्थानों पर जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिटी पुलिस ने दो स्थानों पर जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी गिरफ्तारी उपनगरीय क्षेत्र नयायार्ड (Newyard) से हुई है। एक जुए की फड़ रेलवे स्कूल के ग्राउंड (, Railway School Ground) में जमी थी तो दूसरे स्थान पर बिजली के खंभे के नीचे चार जुआरी जुआ खेलते मिले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कालोनी नयायार्ड में बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेलते अजय, दीपक, विकास और पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर उनसे ताश के पत्ते और नगदी 1700 रुपए तथा रेलवे स्कूल के मैदान से संजय, मनीष, अजय, अमन और रवि को गिरफ्तार कर उनसे ताश गड्डी और 1800 रुपए जब्त किये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!