इटारसी। आज शहर में 9 नये कोरोना पॉजिटिव (New corona positive) मिले हैं, जबकि दो संदिग्धों की मौत हुई है। 9 पॉजिटिव मरीज भोपाल भेजे गये सेंपल में और तीन इटारसी रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) से सामने आये हैं। वर्तमान में इटारसी सिविल अस्पताल में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव और 28 संदिग्ध मरीजों का उपचार चल रहा है। सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में पचास फीसदी से भी अधिक कमी आ गयी है। अस्पताल के 78 पलंग में से 41 रिक्त हो गये हैं। तीन नये मरीज पिछले चौबीस घंटे में भर्ती हुए हैं। वर्तमान में 35 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तो चार को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है। एक मरीज को रेफर किया है।
आज कुल 85 सेंपल लिये
आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में कुल 85 सेंपल एकत्र किये हैं। इनमें से 60 सेंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए और 25 आरटी-पीसीआर के लिए एकत्र किये गये हैं। फीवर क्लीनिक में कुल 38 मरीजों ने जांच करायी, चार कोरोना मरीजों ने अस्पताल से कोरोना किट प्राप्त की तो 16 मरीजों को लक्षण अनुसार दवाएं वितरित कीं।