होशंगाबाद। जिले में पिछले 24 घंटे में 7.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में अभी तक अर्थात 1 जून से 24 जून को प्रात: 8.30 बजे तक 192.9 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष मात्र 157.3 मिमी वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 24 जून तक तहसील होशंगाबाद में 180.8 मिमी, सिवनी मालवा में 213.0, इटारसी में 185.4, बाबई में 148.0, सोहागपुर में 154.8, पिपरिया में 226.6, बनखेड़ी में 157.4, डोलरिया में 174.0 एवं पचमढ़ी में 295.0 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले के सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है।