इटारसी। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय बाबू चौधरी (District President Vijay Babu Choudhary) हमेशा किसानों के हित में लड़ाई लड़ते हैं। लेकिन, वे इस सच से भी परहेज नहीं करते कि यदि किसान समय से सिंचाई शुल्क नहीं देंगे तो सरकार के सामने परेषानी होगी। आज किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय चौधरी बाबू ने किसानांे से अनुरोध किया है कि सिंचाइ शुल्क समय पर जमा करे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग में सरकार भर्ती नहीं कर रही है, सीमित कर्मचारियों के भरोसे विभाग चल रहा है, ऐसे में किसानों को स्वयं जाकर सिंचाई शुल्क जमा करना चाहिए।
उन्होंने किसानों से निवेदन किया है कि तवा नहर का सिंचाई शुल्क समय पर जमा करे क्योंकि हम सब किसानों के जीवन में आर्थिक समृद्धि और जिले में आर्थिक संपन्नता लाने में तवा डैम की महती भूमिका है। आज हम किसान जिले में 3 फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, उसमें बड़ी भूमिका तवा डैम की सिंचाई की है और विकल्पों के अपेक्षा तवा नहर से सिंचाई बहुत सस्ती और बहुत सुगम है। ऐसे में हम सबका भी कर्त्तव्य है कि सिंचाई का शुल्क समय पर जमा कराएं। विभाग ने कर्मचारियों की नियुक्ति बंद कर दी है, एक या दो अमीन के सहारे पूरी तहसील है; नई भर्तियां हो नहीं रही हैं, गांव में कोई वसूली करने विभाग का कर्मचारी जा नहीं रहा है, उन्होंने सिंचाई विभाग से भी निवेदन किया है कि रिक्त पोस्टों पर शीघ्र भर्ती की जाए। जब तक हम सब किसान विभाग में जाकर अपना शुल्क समय पर जमा करें। उन्होंने कहा कि हम किसानों को जागना पड़ेगा, नहीं तो आने वाले समय में नहर को प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी पूरी हो चुकी है।