इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्व’छता दूतों का सम्मान कल 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ऑडिटोरियम में होगा। इस दौरान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा स्वच्छता पर आधारित अनुपयोगी वस्तुओं से बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी करेंगे।
यह कलाकृतियां आयोजन स्थल पर प्रदर्शित की हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर की स्वच्छता में योगदान देने वालों का सम्मान समारोह के साथ ही ऐसे लोगों का भी सम्मान होगा जिन्होंने अनुपयोगी वस्तुओं को कचरे में फैककर गंदगी बढ़ाने की बजाए उनसे उपयोगी कलाकृतियां बनायी हैं। इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी का निरीक्षण भी मुख्य अतिथि करेंगे।