होशंगाबाद। पुलिस शहीद स्मृति दिवस (Police Martyrs Memorial Day) के अवसर पर 21 अक्टूबर, गुरुवार को पुलिस लाइन होशंगाबाद में सुबह 9 बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होगा।
पुलिस शहीद स्मृति दिवस
पुलिस स्मृति दिवस पर जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आमजन की खुशहाली और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी शहादत को याद किया जाएगा और अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सुबह 8:50 बजे एसपी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे एवं परेड कमांडर डीपी आर्य रक्षित निरीक्षक (Parade Commander DP Arya Rakshit Inspector) द्वारा सलामी दी जाएगी। 8:55 बजे उप पुलिस महानिरीक्षक का आगमन, 9 बजे पुलिस महानिरीक्षक पहुंचेंगे। इसके बाद परेड द्वारा शहीदों को सलामी, बेयरर पार्टी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को रोल ऑफ ऑनर में शहीदों का नामावली प्रस्तुत की जाएगी।
9:40 बजे पुलिस अधिकारी और आमंत्रित अतिथि शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प रीथ एवं पुष्प माला अर्पित करेंगे। 10 बजे परेड द्वारा शहीदों को अंतिम सलामी एवं शोक शस्त्र, सवा दस बजे परेड का शहीद स्मारक के दाहिने एवं बायें से धीरे चाल में पील ऑफ की कार्रवाई और 10:30 बजे आभार प्रदर्शन होगा।