होशंगाबाद। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की पहल पर ब्लॉक और जिला स्तरीय कबड्डी (District Level Kabaddi) एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में कलेक्टर सिंह ने ब्लॉक लेवल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए होशंगाबाद ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। शुभारंभ मैच ग्राम पंचायत बड़ोनिया एवं ब्यावरा के बीच खेला गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कबड्डी और अन्य पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने और छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे एक ओर जहां हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा निखारने एक बेहतर मंच मिल पाएगा, वहीं हमारी भावी पीढ़ी और आमजन खेलों के महत्व के प्रति भी जागरूक हो पाएंगे।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी (District President Sangeeta Solanki), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), प्राचार्य नर्मदा महाविद्यालय एन चौबे (Principal Narmada Mahavidyalaya N Choubey), जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी उमा पटेल (District Sports and Youth Welfare Officer Uma Patel), जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार (District CEO Hemant Sutrakar) एवं प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।