सोहागपुर, राजेश शुक्ला। विधानसभा सोहागपुर के ग्राम बंदीछोड़ में सांसद राव उदय प्रताप सिंह एव विधायक विजयपाल सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन अंतर्गत 12.85 लाख रु. लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया।
गौरतलब है कि सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक विजयपाल सिंह का शनिवार को सोहागपुर ग्रामीण क्षेत्र भौंखेड़ी खुर्द, झिरमता, मोकलवाड़ी, रैपुरा, बरुआढाना, भट्टी, बंदीछोड़, निवारी, नवल गांव, सुकरी चारगांव में जनसंपर्क कार्यक्रम था। इस दौरान नेताद्वय ने विकास कार्यों का भूमि पूजन किया साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना।
इस दौरान सांसद एवं विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष ललित पटेल, जनपद अध्यक्ष मंजू अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष भरत पटेल, जिला पंचायत सदस्य वंदना गोविंद मेहरा, भरतजी पटेल गुरारी, सुरेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि जालमसिंह पटेल, आकाश रघुवंशी, शरद दुबे आदि मौजूद रहे। इसके अलावा तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम/मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीराम सोनी, एईडी आर सुनहरे खंड चिकित्सा डॉ रेखासिंह गौर आदि साथ थे।