– मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) ने किया खानपान सेवाओं का औचक निरीक्षण
– अनियमितताएं पाई जाने पर मेसर्स सुचेता उइके की एक स्टॉल कराया बन्द
– अनधिकृत 24 वेंडरों के विरुद्ध कार्यवाही कर रुपये 9320 का जुर्माना लगाया
इटारसी। अवैध वेंडर्स के लिए कुख्यात इटारसी रेलवे स्टेशन पर जबलपुर और भोपाल की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे अवैध वेंडर्स और उनके आकाओं में हड़कंप है। कई अवैध वेंडर्स भूमिगत हो गये हैं तो उनके संरक्षणदाताओं के चेहरों पर भी हवाईयां उड़ रही है। भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन पर खानपान सेवाओं में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके संबंध में होने वाली शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से इन दिनों विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आज पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय, जबलपुर से आए मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (यात्री सेवा) बृजेन्द्र कुमार ने वाणिज्य स्टॉफ के साथ प्रात: इटारसी स्टेशन पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने के लिये औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-एक पर संचालित मेसर्स सुचेता उइके की स्टॉल पर अनियमितताएं पाई जाने पर उसे तुरंत बंद कराने का निर्देश दिये। तत्काल संबंधित स्टॉल को बंद कराया। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर पकड़े गए 24 अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनसे कुल रुपये 9320 का जुर्माना वसूला गया।