इटारसी। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज 28 नवंबर 2022 को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में एथलीट और फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एथलीट प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर,एवं 1000 मीटर, शॉट पुट जैवलिन, लोंग जंप, हाई जंप, बालक बालिका की प्रतियोगिता के साथ फुटबॉल की 07 टीमों ने बालक वर्ग में तथा फुटबॉल की बालिका वर्ग में 2 टीमों ने प्रवेश किया। आज प्रतियोगिता स्थल पर तकरीबन 350 खिलाड़ी उपस्थित थे। प्रथम मैच जीवोदय संस्था एवं नर्मदा वैली के मध्य खेला जिसे जीवोदय संस्था ने 4-0 गोल से जीत हासिल की। द्वितीय मैच सीपीई इटारसी और नर्मदा एकेडमी के मध्य हुआ जिसे नर्मदा एकेडमी ने पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा 4-3 से जीता। तृतीय मैच जूनियर नेशनल फुटबॉल क्लब यंग यार्ड के मध्य खेला गया जिसे जूनियर नेशनल क्लब ने 3-0 से जीत हासिल की।
चौथा मैच आरबीएससी फुटबॉल क्लब को बाय के द्वारा जीत घोषित की गई। चौथा मैच सेमीफाइनल था जिसे जीवोदया संस्था एवं नर्मदा एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें जीवोदय संस्था ने 3-0 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच जूनियर नेशनल फुटबॉल क्लब और आरबीएससी के मध्य खेला जिसे जूनियर नेशनल फुटबॉल क्लब ने 3-0 से जीता।
फाइनल मुकाबला जीवोदय संस्था एवं जूनियर नेशनल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जूनियर नेशनल क्लब ने 02-00 से विजय हासिल। आज मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद शुभम गौर, हन्नु बंजारा, सत्यम अग्रवाल, पत्रकार बसंत चौहान, आरके पांडे, जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, समन्वयक महेंद्र पचलनिया, श्रीमती आरती शर्मा एवं जिला फुटबॉल संघ सचिव दीपक परदेसी, अश्वनी मालवीय थे। मैच के रेफरी जितेंद्र रायकवार, अनुराग बेरा, महेंद्र चौहान डालचंद राज एवं प्रतीक मल्लारे थे।