भोपाल/इटारसी। तैलिक साहू समाज के अधिवक्ताओं का पंजीयन गूगल फार्म के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। उक्त आशय की घोषणा 3 दिसंबर अधिवक्ता दिवस के अवसर अभा तैलिक साहू महासभा विधि प्रकोष्ठ नई दिल्ली की (सेंट्रल जोन) के कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट ने की।
श्री साहू ने बताया कि एक गूगल फार्म अजय राजपूत (ड्रीम मर्चेंट) के तकनीकी सहयोग से डेवलप किया गया है, जिसे तैलिक साहू समाज के समस्त अधिवक्ता (एडवोकेट) वकीलों को भेजा जा रहा है, ताकि उनके नाम और जानकारी बनने वाली ई डायरेक्टरी में सम्मिलित की जा सके, और दायित्वों (पदों) का निर्धारण किया जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजयदत्त क्षीरसागर बीड (पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार) अतिरिक्त महासचिव अरूण भस्में एवं प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने हाईटेक तरीके से किए जा रहे अधिवक्ताओं के पंजीयन हेतु शुभकामना प्रेषित की। संरक्षक बटनलाल साहू, डॉ. हेमराज साहू, रामनारायण साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू भोपाल, विकास साहू ग्वालियर, ओमप्रकाश साहू इंदौर, महासचिव रमेश साहू, युवा अध्यक्ष कमलेश साहू गढ़ाकोटा सागर, कोषाध्यक्ष विनोद साहू , महिला अध्यक्ष आभा जी साहू जबलपुर, अतिरिक्त महासचिव हितेष साहू, सहित तैलिक साहू समाज के प्रादेशिक पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक अधिवक्ताओं से गूगल फॉर्म भरने का निवेदन किया है।