बीट गार्ड की शिकायत करने रेंजर के पास पहुंचे आदिवासी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। वन सर्किल जमानी के बीड गार्ड अशोक राजपूत द्वारा गरीब आदिवासियों से कथित रिश्वत मांगने की शिकायत आज आदिवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने रेंजर से की है।

शिकायत में बताया गया है कि आदिवासी कोडेलाल से 10 हजार रुपए एवं एक गरीब परिवार की श्रीमती इंदिरावती मवासे का प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) अंतर्गत बन रहा मकान अशोक राजपूत ने लात मारकर तोड़ दिया। घटना के बाद से आदिवासियों में काफी नाराजी है। आदिवासियों ने बीटगार्ड के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की है।

आदिवासियों ने आज वन परिक्षेत्र इटारसी जयदीप शर्मा को ज्ञापन दिया और घटना से अवगत कराया। श्री शर्मा ने आदिवासियों को आश्वस्त किया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वन सुरक्षा समिति खटामा खोरीपुरा अध्यक्ष विनोद बारीबा, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर अध्यक्ष बलदेव तेकाम, प्रेम नारायण, सुखराम मवासे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!