भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के भोपाल आगमन को लेकर विधायक डॉ शर्मा ने की बैठक

Post by: Aakash Katare

– रेस्‍ट हाउस में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने की बैठक 

– 26 मार्च को भोपाल में बूथ अध्‍यक्षों का है संभागीय सम्‍मेलन

इटारसी। मध्‍यप्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय के नवीन भवन का भूमिपूजन व बूथ अध्‍यक्षों का संभागीय सम्‍मेलन भोपाल में 26 मार्च को होगा। इसमें भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री जेपी नडडा (BJP National President Mr. JP Nadda) आएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रेस्‍ट हाउस में बैठक का आयोजन किया।

बैठक में नगरपालिका परिषद अध्‍यक्ष पंकज चौरे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नर्मदापुरम विधानसभा संयोजक विश्‍वनाथ सिंघल, पूर्व जनपद अध्‍यक्ष भगवती चौरे, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष पुरानी इटारसी मंयक मेहतो, नर्मदापुरम ग्रामीण मंडल अध्‍यक्ष राहुल सौलंकी, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष इटारसी जोगिंदर सिंह, मंडल महामंत्री राहुल चौरे, गोविंद मेहतो, विनोद वारसे, मोहित मैना सहित अन्‍य मौजूद थे।

बैठक में विधायक डॉ शर्मा ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि भोपाल में पार्टी के नवीन कार्यालय का भूमिपूजन राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नडडा जी करेंगे। साथ ही वह बूथ अध्‍यक्षों के साथ संवाद करेंगे। 

पुरानी इटारसी मंडल अध्‍यक्ष मंयक मेहतो ने बताया कि इटारसी शहर से 90 बूथ अध्‍यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी व पार्टी पदाधिकारी भोपाल कार्यक्रम में शामिल होने माननीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी के नेतृत्‍व में भोपाल जाएंगे। श्री मेहतो ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!