– कई बार हटाने के बाद अनदेखी के कारण पुन: पनप जाता है अतिक्रमण
– न तो पुलिस का ध्यान है और ना ही नगर पालिका कोई मुहिम चला रही है
इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने गेट से लगी गुमटियों पर चाय की चुस्कियां लेते बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले ग्राहक, शराब दुकान के सामने सरकारी भूमि कब्जाकर बैठे खानपान वाले, जो अपने हाथठेके के कारोबार के पीछे लोगों को शराब भी पिला रहे हैं, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी का सबब बने हुए हैं।
इस रोड पर जाम लगना अब आम बात हो चली है और सामने ट्रैफिक चौकी होने के बावजूद कोई ट्रैफिक कर्मी इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत नहीं समझता है। ओवरब्रिज से लेकर राजटाकीज के पास तक रोड पर लगभग हर शाम के बाद ट्रेफिक व्यवस्था चरमरा जाती है, खासकर रेलवे स्टेशन के सामने, पेट्रोल पंप के सामने और शराब दुकान के सामने बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन की बेतरतीब पार्किंग जाम लगने का बड़ा कारण बन रही हैं।
शनिवार रात इस मार्ग पर लगे जाम में मरीज को लेकर जा रही एक एबुलेेंस भी वाहनों की भीड़ में फंस गई। अंदर बैठे मरीज के स्वजन खुद लोगों को रास्ता देने के लिए चीख पुकार मचाते रहे, जब हालात बेकाबू हुए तब यातायात चौकी से आए पुलिसकर्मियों की नींद खुली, बमुश्किल जाम खोला जा सका।
इन कारणों से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था
शहर में प्रवेश करने वाला यह मार्ग सीध राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे है, न सिर्फ शहरी आबादी बल्कि हरदा, सिवनी मालवा और खंडवा, इंदौर के वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। शाम होते ही पेट्रोल पंप के आसपास मनमाने ढंग से दोपहिया वाहन खड़े कर लोग चाय नाश्ता करने जमा हो जाते हैं।
रोड पर स्टेशन से लगी गुमठियों पर यात्री एवं नागरिक वाहन खड़े कर चाय पीकर घंटों बतियाते और टाइम पास करते रहते हैं। नीलम होटल हनुमान मंदिर के आसपास भी सैकड़ों वाहन खड़े कर असामाजिक तत्व जमा हो जाते हैं।
मुख्य समस्या शराब दुकान के सामने रोड किनारे लगने वाली होटलों के कारण हो रही है, स्टेशन की ग्राहकी के लिए यहां रोटी सब्जी पराठे और अन्य खानपान के ठेले सड़क पर कब्जा कर दुकानें चलाते हैं। शाम से लेकर देर रात तक अतिक्रमण के कारण आम जनता परेशान होती है।
पुलिस नहीं दे रही ध्यान
लंबे समय से यह समस्या लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है, लेकिन नगर पालिका और यातायात पुलिस इसे लेकर कोई एक्शन नहीं ले रही है, जबकि सामने ही यातायात पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी रोजाना हालात बेकाबू होते देखते रहते हैं। नागरिकों का कहना हैं कि इस मार्ग से सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।
रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के वाहन, मालगोदाम में आने वाले हेवी ट्रक, पेट्रोल पंप में आने वाले वाहन एवं हरदा मार्ग पर जाने वाली बसों यात्री वाहनों के कारण पूरी सड़क यातायात का भारी दवाब झेल रही है।
नागरिकों ने बताया कि बढ़ती आबादी एवं वाहनों की संख्या के हिसाब से इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना जरूरी है तभी लोगों को रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। मामले को लेकर नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि जल्द ही नपा की मदद से यहां सड़कों पर फैला अतिक्रमण हटाया जाएगा।