- – नगर पालिका चिकमंगलूर चौराहे से एमजीएम कॉलेज तक 1.54 करोड़ रुपये से बनवा रही नाला
इटारसी। बाजार क्षेत्र सहित सूरजगंज गर्ल्स स्कूल, एफसीआई के सामने मौजूद सेवा बस्ती सहित आसपास के एरिया में बरसात के वक्त बारिश से सड़कों पर होने वाले जलभराव की समस्या अब समाप्त हो जाएगी। दरअसल, नगरपालिका इन सभी एरिया के पानी की निकासी के लिए 1.54 करोड़ रुपये खर्च करते हुए यहां बड़ा नाला निर्माण करने जा रही है। नाला निर्माण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भूमिपूजन किया है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयासों से नालेे का निर्माण स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फंड (एसडीआरएफ) से मिली राशि के तहत हो रहा है।
भूमिूपूजन कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ में सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, पार्षद श्रीमती कीर्ति संजय दुबे, पार्षद श्रीमती मनीषा आशुतोष अग्रवाल, भाजपा नेता अशोक लाटा, विधायक प्रतिनिधि नरेश मेघानी, देवेंद्र पटेल, पार्षद जिमी कैथवास, शुभम गौर, कुंदन गौर, अमित विश्वास, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे सहित अन्य मौजूद थे। इन एरिया में होगी समस्या खत्म नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में बताया नाला चिकमंगलूर चौराहा में सूर्या होटल से बनना प्रारंभ है, जो मिनाक्षी ड्रेसेस, पुराना फल बाजार होकर भारत टॉकीज रोड से आगे बढ़ेगा। इसमें स्टेशन साइड, जयस्तंभ एरिया, श्री द्वारिकाधीश मंदिर एरिया, श्रीराधाकृष्ण मार्केट एरिया, गांधी मैदान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी के घर के पास के एरिया का पानी जाएगा। आगे जब नाला भारत टॉकीज रोड पर बढ़ेगा तो इसमें आसपास के एरिया का पूरा निकासी का पानी जाएगा। अग्रवाल भवन, एचएल अग्रवाल कॉलेज के सामने होने वाला जलभराव नहीं होगा।
गर्ल्स स्कूल की बांउड्रीवाल से होकर गर्ल्स हास्टल, से सेवा बस्ती एफसीआई से एमजीएम कॉलेज तक नाला बनेगा। इसमें गर्ल्स स्कूल में बरसात के समय जो पानी मैदान व कक्षाओं में जमा होता है वह अब नाले में बहेगा। वहीं सेवा बस्ती में जलभराव की समस्या भी खत्म होगी। व्यापार में नहीं होगी दिक्कत नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बरसात में यहां थोडा ही पानी गिरता था तो पानी सड़क पर जमा हो जाता था, कई बार दुकानों में पानी घुसा। नाली की कीचड़ सड़क पर जमा हो जाती थी, जिससे दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पाते थे। जिससे हमारे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता था। मन में बड़ी कसक थी, लेकिन अब इस नाले के बनने से सबकुछ ठीक होगा। तकनीकि टीम ने की बडी मेहनत नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यहां के पानी को आगे कैसे ले जाया जाए, इसके लिए हमारी सीएमओ ऋतु मेहरा व उनकी तकनीकि टीम ने बहुत मेहनत की।
पानी के बहाव का लेवल कई चरणों में मापा। ठेकेदार प्रशांत पिंटू अग्रवाल की मदद भी ली और ईश्वर की कृपा से टेंडर भी प्रशांत अग्रवाल को ही मिला है, हमें विश्वास है कि काम अच्छा होगा। नगरपालिका अध्यक्ष करते हैं हमें बहुत मदद सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष हमारी बहुत मदद करते हैं, हर प्रोजेक्ट में डीपीआर निर्माण से लेकर उसे सेंशन कराने तक वह आगे बढ़कर रुचि लेते हैं, प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को क्या लाभ होगा, उन पर क्या असर पड़ेगा हर चीज की चिंता उन्हें रहती है।